Share this
अब दूसरी खबर यह है लंबे समय से तबादलों का इंतज़ार कर रहे कर्मचारियों के लिए तबादलों से प्रतिबंध हट गया हैं। जिससे वे अपनी मनचाही जगहों पर अपना स्थानांतरण करवा सकेंगे। कर्मचारियों और विभिन्न संगठनों द्वारा काफी लंबे समय से यह मांग की जा रही थी,
इस आदेश में covid को देखते हुए ऑनलाइन आवेदनों पर जोर दिया गया हैं। इन तबदलों से 14 जुलाई 21 से 14 अगस्त 21 तक के लिए प्रतिबंध हटाया गया हैं।
शिक्षा विभाग में तबादले कैसे होंगे इसकी कोई रूप रेखा तय नही हैं। शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि अभी किस श्रेणी के तबदलों को छूट मिलती है। policy बनाकर तबादले किए जाए ये मांग लंबे समय से कर्मचारी संगठनों द्वारा की जा रही हैं।
ये रहा प्रशासनिक सुधार एवम समन्वयक विभाग का ट्रांसफर से प्रतिबंध हटाने का आदेश।