Share this
1 . भारतीय संसद के कितने सदन हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर: दो
2. भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) प्रतिनिधि सभा
(D) संसद
उत्तर: संसद
3. संसद का स्थायी सदन कौनसा है?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: राज्यसभा
4. संसद के कौन कौन से सत्र होते हैं?
(A) बजट सत्र
(B) मानसून सत्र
(C) शीतकालीन सत्र
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी
5. संसद के किस सदन को ‘प्रतिनिधि सभा‘ भी कहा जाता है?
(A) लोकसभा को
(B) राज्यसभा को
(C) उपर्युक्त दोनों को
(D) इनमें से किसी को नहीं
उत्तर: लोकसभा को
6. संसद का लोकप्रिय सदन कौनसा है?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: लोकसभा
7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी?
(A) अनुच्छेद 74
(B) अनुच्छेद 79
(C) अनुच्छेद 80
(D) अनुच्छेद 85
उत्तर: अनुच्छेद 79
8. संसद का निम्न सदन एवं उच्च सदन क्रमशः कौनसा होता हैं?
(A) राज्यसभा एवं लोकसभा
(B) लोकसभा एवं राज्यसभा
(C) लोकसभा एवं विधानसभा
(D) राज्यसभा एवं विधानसभा
उत्तर: लोकसभा एवं राज्यसभा
9. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
उत्तर: राष्ट्रपति
10. भारतीय संसद की संप्रभुता किससे प्रतिबंधित है?
(A) भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों से
(B) न्यायिक समीक्षा से
(C) विपक्षी दल के नेताओं से
(D) भारत के प्रधानमंत्री की शक्तियों के
उत्तर: न्यायिक समीक्षा से
11. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति का
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभाध्यक्ष
उत्तर: लोकसभाध्यक्ष
12. संसद के संयुक्त बैठक को कौन संबोधित करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) स्पीकर
(C) डिप्टी स्पीकर
(D) राष्ट्रपति
उत्तर: राष्ट्रपति
13. संसद की कार्यवाही सूची में प्रथम विषय क्या होता है?
(A) शून्य काल
(B) प्रश्न काल
(C) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
(D) स्थगन प्रस्ताव
उत्तर: प्रश्न काल
14. अस्थायी संसद भारत में कब तक अस्तित्व में रही?
(A) 25 जनवरी, 1950
(B) 31 दिसंबर, 1950
(C) 18 सितंबर, 1951
(D) 17 अप्रैल, 1952
उत्तर: 17 अप्रैल, 1952
15. भारत की संसद का उद्घाटन कब हुआ था?
(A) 1917 में
(B) 1927 में
(C) 1937 में
(D) 1947 में
उत्तर: 1927 में
GK Questions with answer in hindi
16. संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है?
(A) संसदीय मामलों के मंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) लोकसभाध्यक्ष
उत्तर: राष्ट्रपति
17. संसद के किन सदस्यों को गैर सरकारी सदस्य कहा जाता है?
(A) विरोधी दल के सांसद को
(B) मंत्री के अलावा अन्य प्रत्येक सांसद को
(C) कैबिनेट मंत्री के अलावा अन्य सभी सांसद को
(D) निर्दलीय सांसद को
उत्तर: मंत्री के अलावा अन्य प्रत्येक सांसद को
18. किसी संसद सदस्य की अयोग्यता के संदर्भ में निर्णय कौन करता है?
(A) अध्यक्ष
(B) अध्यक्ष या सभापति
(C) राष्ट्रपति
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: राष्ट्रपति
19. भारतीय संसद के कितने अंग हैं? [RRB 2003]
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
उत्तर: 3
20. भारत की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठकें किसलिए आयोजित की जाती है? [NDA 2014]
(A) भारत के राष्ट्रपति को निर्वाचित करने के लिए
(B) भारत के उपराष्ट्रपति को निर्वाचित करने के लिए रवाना
(C) संविधान संशोधन विधेयक को अंगीकार करने के लिए
(D) उस विधेयक पर विचार करने तथा उसे पारित करने के लिए, जिसपर दोनों में मतभेद हो
उत्तर: उस विधेयक पर विचार करने तथा उसे पारित करने के लिए, जिसपर दोनों में मतभेद हो
21. कौन–सी प्रथा संसदीय प्रणाली को भारत की देन है? [IAS 1992]
(A) शून्य काल
(B) कटौती प्रस्ताव
(C) स्थगन प्रस्ताव गलत
(D) मंत्रालयों की मागों का गिलोटिन किया जाना
उत्तर: शून्य काल
22. संसद के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है यदि वह बिना सदन को सूचित किये अनुपस्थित रहता है? [IAS 1990, MPPCS 1992]
(A) 60 दिन
(B) 90 दिन
(C) 120 दिन
(D) 150 दिन
उत्तर: 60 दिन
23.
(A) राज्यसभा और लोकसभा
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा
उत्तर: राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा
24. कौन–सा एक प्रावधान भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है? [CgPSC 2012]
(A) अनुच्छेद 104
(B) अनुच्छेद 105
(C) अनुच्छेद 82
(D) अनुच्छेद 117
उत्तर: अनुच्छेद 105
25. निम्न में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है? [UPPCS 2004]
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा
(D) राज्यसभा
उत्तर: उपराष्ट्रपति
26. एक वर्ष में कम–से–कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है? [UPPCS 1995]
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
उत्तर: दो बार
27. निम्न विधेयकों में से किसका एक भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है? [IAS 2003]
(A) साधारण विधेयक
(B) धन विधेयक
(C) वित्त विधेयक
(D) संविधान संशोधन विधेयक
उत्तर: संविधान संशोधन विधेयक
28. संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम कितना अंतराल दिया जा सकता है? [SSC 2014]
(A) 1 महीना
(B) 3 महीना
(C) 6 महीना
(D) 12 महीना
उत्तर: 6 महीना
29. प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन हैं-
(A) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
(B) सच्चिदानंद सिन्हा
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) उपरोक्त मे से कोई नही
उत्तर: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
30. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस संबंध में होती है? [UPPCS 1997]
(A) संविधान संशोधन विधेयक
(B) वित्त विधेयक
(C) साधारण विधेयक
(D) भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
उत्तर: साधारण विधेयक
31. साधारण विधेयक से संबंधित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है? [SSC 1999]
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यसभा का सभापति
(C) लोकसभाध्यक्ष
(D) मंत्रिपरिषद्
उत्तर: राष्ट्रपति
32. लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है? [RRB 2005]
(A) राष्ट्रपति जब बुलाए
(B) लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर
(C) संसद का सत्र शुरु होने पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर
33. संसद के दोनों सदनों के साथ–साथ बैठने पर क्या होता है? [RRB 2005]
(A) भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव
(B) संविधान संशोधन बिल को स्वीकार करना
(C) एक बिल जिस पर दोनों सदन सहमत न हों, उस पर विचार करना और पास होना
(D) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव
उत्तर: एक बिल जिस पर दोनों सदन सहमत न हों, उस पर विचार करना और पास होना
34. यदि किसी सामान्य विधेयक पर राज्यसभा और लोकसभा के बीच गतिरोध आता है, तो उसका समाधान कौन करेगा? [SSC 2013]
(A) राष्ट्रपति
(B) मंत्रिपरिषद
(C) संसद का संयुक्त सत्र
(D) उच्चतम न्यायालय
उत्तर: संसद का संयुक्त सत्र
35. सांसदों के वेतन का निर्णय कौन करता है? [SSC 1999]
(A) संसद
(B) केंद्रीय मंत्रिपरिषद्
(C) राष्ट्रपति
(D) लोकसभाध्यक्ष
उत्तर: संसद
36. संसद के कुल सदस्यों का कितना भाग वैधानिक चैंबर की मीटिंग बुलाने के लिए आवश्यक गणपूर्ति (कोरम) है? [RRB 2003]
(A) 1/10
(B) 1/6
(C) 1/4
(D) 1/3
उत्तर: 1/10
37. संसदीय प्रणाली वाली सरकार को अन्य किस नाम से जाना जाता है? [SSC 1999]
(A) अनुक्रियाशील सरकार
(B) उत्तरदायी सरकार
(C) संघीय सरकार
(D) राष्ट्रपतीय सरकार
उत्तर: संघीय सरकार
38. भारत की संसद के बारे में क्या सही नहीं है? [NDA 2018]
(A) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा से संसद बनती है
(B) लोक सभा में मनोनीत सदस्य नहीं होते हैं
(C) राज्य सभा को भंग नहीं किया जा सकता है
(D) राज्य सभा के कुछ सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्देशित होते हैं
उत्तर: लोक सभा में मनोनीत सदस्य नहीं होते हैं
39. संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम त्रिशंकु संसद (Hung Parliament) का गठन कब हुआ?
(A) 1980
(B) 1989
(C) 1991
(D) 1977
उत्तर: 1989
40. भारत की संचित निधि से ‘धन निर्गम‘ पर किसका नियंत्रण है? [UPPCS 2000]
(A) महानियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(B) भारत के वित्त मंत्री
(C) अधिकृत मंत्री
(D) संसद
उत्तर: संसद
Greetings! Very helpful advice on this article! It is the little changes that make the biggest changes. Thanks a lot for sharing!
I will right away grab your rss as I can not find your e-mail subscription hyperlink or e-newsletter service. Do you have any? Please allow me understand in order that I may subscribe. Thanks.
Can I just say what a relief to find somebody who truly knows what theyre talking about on the internet. You positively know how you can convey a problem to light and make it important. More individuals need to learn this and perceive this facet of the story. I cant consider youre no more fashionable because you undoubtedly have the gift.
Real clear website , appreciate it for this post.