Share this
राजस्थान में जल्द खुलेंगे विद्यालय।
लंबे समय से राज्य में बंद सरकारी विद्यालय जल्द खुलेंगे। इसकी जानकारी आज शिक्षामंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके दी
कोरोना के चलते बंद चल रहे स्कूल खुलने का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कैबिनेट की बैठक के बाद ट्वीट करके 2 अगस्त से प्रदेश के सभी स्कूल खोलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया गया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्कूल खोलने के लिए अलग से एसओपी एक या दो दिन में जारी की जाएगी। गृह विभाग भी जल्द ही एसओपी जारी करेगा। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा था कि तकरीबन दो साल से स्कूल बंद हैं, ग्रामीण इलाकों में पिछड़े तबके के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, ऐसे में सभी स्कूलों को खोला जाए, जिसे स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल छोटे बच्चों में कोविड का खतरा नहीं है। कोविड की तीसरी लहर को लेकर भी स्पष्टता नहीं है। यदि तीसरी लहर आती है तब उस समय परिस्थितियों को देखते हुए स्कूल फिर से बंद किए जा सकते हैं लेकिन फिलहाल कुछ समय के सभी स्कूलों को दो अगस्त से खोला जाएगा। स्कूलों में कोविड गाइडलाइन की पालना की जाएगी। एक कक्षा कक्ष में 20 से अधिक बच्चों को नहीं बिठाया जाएगा, बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा का ध्यान रखा जाएगा, विभाग आगामी एक दो दिन में इसकी गाइडलाइन जारी करेगा।
गौरतलब है कि राज्य के साथ पूरे देश मे कोरोना महामारी के चलते राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थान गत सत्र में बंद कर दिए थे।
बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराई जा रही हैं। smile कार्यक्रम जे तहत ये पढ़ाई व्हाट्सएप, tv और रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम के माध्यम से होती थी।
अब राजस्थान सरकार की कैबिनेट ने विद्यालयों को खोलने हेतु सहमति प्रदान कर दी हैं।