Share this
आज शाम 4 बजे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जारी करेंगे, बोर्ड अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद
अजमेर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अजमेर की ओर से आज शाम 4 बजे 12वीं का परीक्षा रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा व बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारोली भी मौजूद रहेंगे।
इस वर्ष 12वीं परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 82 हजार 112 छात्रों ने आवेदन किए।
इस बार स्कूल पर थी रिजल्ट की जिम्मेदारी
इस बार रिजल्ट देने की सारी जिम्मेदारी स्कूल पर ही थी। परीक्षा नहीं होने के कारण दोनों क्लासेज के स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया। 10वीं के स्टूडेंट्स का 8वीं, 9वीं व 10वीं के सेशनल मार्क्स के आधार पर मार्क्स दिए, वहीं बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए 10वीं, 11वीं और 12वीं के सेशलन मार्क्स के रिजल्ट तैयार किया गया।
RBSE ने 12वीं के स्टूडेंट्स के मार्क्स भेजने के लिए स्कूलों को 7 जुलाई तक का समय दिया था। बाद में इसे बढ़ाकर 10 जुलाई कर दिया था। इसी तरह 10वीं के मार्क्स 12 जुलाई तक मांगे गए थे। इसे भी बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया।
10वीं का रिजल्ट बाद में
14 अप्रैल को स्थगित की गई थी परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षाएं 6 मई से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण 14 अप्रैल को ही परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया था। इसके बाद फार्मूला तय कर प्रमोट करने का निर्णय किया।
परीक्षा परिणाम शाम 4 बजे बाद आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं।