Share this
भु नक्शा राजस्थान में अब ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध हैं. राजस्थान सर्कार ने आपके जमीन के पट्टे का नक्शा अब ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं, जिसे आप उस साईट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं| भूमि के नक़्शे के लिए आपको पटवारी ऑफिस / पटवारी के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नही होने की वजह से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं,
मैं यहाँ आपको खसरा नंबर से भूमि का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस बताऊंगा ||
भु नक्शा डाउनलोड ककरने की सुविधा सभी जिलों में उपलब्ध हैं. आप अपने घर का नक्शा घर बेठे निकल सकते हैं ||
अपने खेत प्लाट या किसी भी जमीं की खता नक़ल निकलने के के लिए निचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे,
1 Bhu Naksha raj वेबपोर्टल को ओपन करे
सबसे पहले आप Bhu Naksha raj वेबपोर्टल को ओपन करे| जिसका लिंक मई आपको निचे दे रहा हूँ. जिससे आप उस साईट पर चले जाएँगे
2 जिला, तहसील गाँव चुने |
यहाँ आप जिला, तहसील गाँव चुने| इसमें आपको पटवार हल्का चुने साथ ही उस list में से आपकी ग्राम पंचायत को चुनते हुए आपका राजस्व गाँव चुने

3 अपने खसरा नंबर को सर्च करे |
इसके बाद सबसे उपर के सर्च बॉक्स के अपने खसरा नंबर को डाले और सर्च पर क्लिक करे| आपको खसरा नंबर आपके जमीनके कहाजात में मिल जाएगा| अगर आपके पास डॉक्यूमेंट उपलब्ध नही है तो आप गाँव के सम्पूर्ण नक़्शे में से अपना खसरा नंबर मनुअली ढूंढे |
4 अब आप निचे के plot info बटन पर क्लिक करे
5 Nakal option को चुने
plot की जानकारी सर्च करने पर आपको निचे एक नक़ल का आप्शन दिखाई देगा | plot की नक़ल निकलने के लिए आपको इसी बटन पर क्लिक करना हैं||
6 show Report Pdf को चुने
इसके बाद लेफ्ट साइड में नई टब में आपको नक्शा दिखाई देगा || यहाँ आपको show Report Pdf का आप्शन दिखाई देगा|| आपको pdf में नक्शा निकलने के लिए इसी विकल्प का उपयोग करना हैं
7 Report Download करे
जेसे ही show pdf naksha पे क्लिक करेंगे आपका नक्शा pdf में आपके सामने आ अजेगा || यहाँ से आप अपनी जमीन डिटेल्स को चेक करते हुए सम्बंधित डॉक्यूमेंट की प्रिंट निकल सकते हैं ||
दोस्तों आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों तक अवश्य शेयर करे और उनकी मदद करे || धन्यवाद