Share this
नमस्कार दोस्तों, आज के इस समय मे आधार कार्ड जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया हैं, हमे हर वक्त आधार को साथ रखने की आवश्यकता होती हैं, जिससे आधार कार्ड के खराब या क्षतिग्रस्त होती हैं। कागज़ के आधार कार्ड खराब हो सकता है इसलिए लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए uidai ने PVC आधार कार्ड लांच किया हैं।
PVC Aadhaar : अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो फिर भी आप पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस तरीके से अप्लाई करना होगा।
UIDAI ने ट्वीट करके दी जानकारी – एक मोबाइल से पूरे परिवार के लिए पीवीसी आधार कार्ड के ऑर्डर की जानकारी UIDAI ने ट्विट करके दी है। आपको बता दें अभी तक हर पीवीसी आधार के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर की जरूर होती थी। लेकिन अब एक ही मोबाइल नंबर के जरिए पूरे परिवार के लिए PVC Aadhaar का वेरिफिकेशन कराया जा सकेगा। PVC आधार कार्ड के लिए फीस – पीवीसी आधार का रख-रखाव काफी आसान होता है। ये प्लास्टिक फॉर्म में होता है और इसका साइज एटीएम डेबिट कार्ड की तरह होता है। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें QR कोड और आधार नंबर अंकित होता है। अगर आप भी पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए केवल 50 रुपये फीस देनी होगी।
PVC आधार कार्ड के लिए फीस – पीवीसी आधार का रख-रखाव काफी आसान होता है। ये प्लास्टिक फॉर्म में होता है और इसका साइज एटीएम डेबिट कार्ड की तरह होता है। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें QR कोड और आधार नंबर अंकित होता है। अगर आप भी पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए केवल 50 रुपये फीस देनी होगी।
PVC आधार कार्ड के लिए ऐसे अप्लाई करें
अगर PVC आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
वेबसाइट पर अपना आधार कार्ड नंबर, वर्चुअल आईडी नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।
50 रुपये की फीस देकर आप ऑर्डर करेंगे, कुछ दिन बाद ये आपके रजिस्टर्ड पते पर डाक द्वारा पहुंच जाएगा।
आधार से मोबाइल लिंक नहीं तो ये करें – अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो फिर भी आप पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस तरीके से अप्लाई करना होगा।
सबसे पहले इसके लिए https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint लॉग in करें।
अपना आधार कार्ड नंबर रजिस्टर्ड करें।
सिक्योटी कोड एंटर करें और नीचे दिए विकल्प माई मोबाइल नंबर नॉट रजिस्ट्रड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद ओटीपी आएगा उसे एंटर करें।
50 रुपये के शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।