Share this
Aadhar PVC Card अब उपलब्ध है, जाने कैसे करे Order || PVC AADHAAR CARD ORDER ONLINE
आजकल आधार कार्ड ही हमारी पहचान को पुख्ता करने का जरिया बन गया हैं। अभी आवश्यक कामों के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया हैं। बैंक खाते, पैन कार्ड, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड/जनाधार कार्ड मोबाइल सिम कार्ड जैसी हमारे अत्यावश्यक काम बिना आधार के संभव नही हैं। आजकल सभी खातों और सुविधाओं को आधार से लिंक कर दिया हैं। इसीलिए आधार को अनिवार्य कर दिया हैं। इसलिए हमें इसकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। इन्ही सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर प्लास्टिक का आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया गया हैं।
PVC आधार कार्ड क्या हैं। इसके सुरक्षा फ़ीचर क्या हैं।
UIDAI ने आधार को और अधिक सुरक्षित बनाने की दृष्टि से इसका नया फीचर लॉन्च किया हैं। इसमें और भी ज्यादा सिक्योरिटी फ़ीचर दिए हैं। आधार पीवीसी कार्ड की खासियत यह है कि यह लंबे समय तक चलेगा और यह दिखने में आकर्षक है. इसके अलावा इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स हैं. इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट है. पीवीसी (पॉलीविनाइल कार्ड) है जो प्लास्टिक का बना होता है. इस पर आपकी सारी डिटेल्स रहती है. अब UIDAI ने प्लास्टिक के कार्ड पर ज्यादा सिक्योरिटी फीचर के साथ आधार की सुविधा प्रदान की हैं PAN कार्ड की तरह। इसे कही भी रखना साथ ले जाने की दृष्टि से भी यह कार्ड बहुत सुरक्षित है। आधार सेंटर पर बिना गए इसे हम कैसे आर्डर कर सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं।
अब बात करते हैं कि हम इस PVC आधार को कैसे मंगवाए। इसकी प्रक्रिया यह है कि हमे आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। ये पेज इस तरह दिखेगा।
आपको ‘Get Aadhaar’ के अंतर्गत ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आइडी या 28 अंक की EID डालने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होता है।
अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नही है तो भी आप PVC के लिए आर्डर कर सकते हैं। इसमे आप अपना दूसरा नंबर भी दे सकते है, उस पर otp प्राप्त हो जाएगी।
ओटीपी डालने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ती है और आपको PVC AADHAR CARD के शुल्क के भुगतान के लिए रिडायरेक्ट किया जाता है।
जहाँ आप 50 रुपये का क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, upi के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। भुगतान सफल होने के बाद आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर डाक के माध्यम से पहुँच जाएगा।
मित्रों जानकारी अच्छी लगी हो तो दोस्तो को भी शेयर करें और हमे कमेंट करके बताए। धन्यवाद