Share this
प्री. डीएलएड परीक्षा
31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
राजस्थान में प्री डीएलएड का कोर्स प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए होता है. यह कोर्स दो साल का होता है. इसमें 12वीं पास अभ्यर्थी एडमिशन ले सकते हैं. जबकि इसकी प्रवेश परीक्षा में 12वीं पास होने के साथ 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र भी शामिल हो सकते हैं.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से किए गए 12वीं कक्षा परीक्षा परिणाम के बाद पास हुए विद्यार्थी अब प्री.डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान ने प्री.डीएलएड परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की तिथि में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई निर्धारित थी। 12वीं कक्षा का रिजल्ट 25 जुलाई को जारी हुआ है। जिसको देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 31 जुलाई तक अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करा सकेंगे। प्री.डीएलएड परीक्षा में अब तक करीब 6 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। इस आंकड़े में और बढ़ोतरी होगी।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के लिए शैक्षणिक योग्यता
सीनियर सेकंडरी या उसके समकक्ष परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के न्यूनतम अंक 50%, ओबीसी/एमबीसी एससी, एसटी व तलाकशुदा महिलाओं के 45% अंक होने चाहिए.
प्रवेश परीक्षा का पेपर पैटर्न
– पेपर के चार भाग- मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता, भाषा योग्यता होंगे
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।