Share this
आरएएस परीक्षा 2021: जानिए पूरा विवरण
आयोग ने घोषित की तिथि
988 पदों पर भर्ती के लिए होगी परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी 2021 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित कर दी है। अभ्यार्थी 4 अगस्त से 2 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। पहले 28 जुलाई से आवेदन होने थे। 27 जुलाई को आयोग ने आवेदन प्रक्रिया स्थगित करने की घोषणा कर दी थी। आयोग की सचिव शुभम चौधरी के अनुसार 988 पदों पर भर्ती के लिए यह आवेदन मांगे जा रहे हैं। गौरतलब है कि पहले आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होनी थी जिसे आयोग से स्थगित कर दिया गया था और अब यह नई तारीख घोषित की है।
आयोग ने ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी के लिए भी इसमें आरक्षण लागू किया है। आरएस प्रारंभिक परीक्षा का पेपर पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का होगा। 200 अंकों के इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को तीन घंटे का समय मिलेगा। सभी सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे।
इन पदों के लिए होगी परीक्षा
भर्ती के अनुसार कुल 988 पदों में 363 पद राज्य सेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं। राज्य सेवाओं में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 76 पद, राजस्थान पुलिस सेवा के 77 पद, राजस्थान लेखा सेवा के 32 पद, राजस्थान सहकारी सेवा के 33 पद, राजस्थान नियोजन सेवा के 7 पद, राजस्थान कारागार सेवा के 9 पद, राजस्थान उद्योग सेवा के चार पद राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 4 पद, राजस्थान वाणिज्यिक सेवा के 38 पद, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक परिषद सेवा के 6 पद, राजस्थान पर्यटन सेवा के 4 पद, राजस्थान परिवहन सेवा के 7, ग्रामीण सेवा के 21 पद, राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3, राजस्थान बाल विकास सेवा के 8, राजस्थान श्रम कल्याण का 1 पद और राजस्थान कृषि विपणन अधिकारी के 37 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
I have read your article carefully and I agree with you very much. So, do you allow me to do this? I want to share your article link to my website: gate io
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!