Share this
NCO कोड क्या है :
मिनिस्ट्री ऑफ़ लेबर डिपार्टमेंट ने असंगठित क्षेत्र में होने वाले कामो और व्यापारों की एक लिस्ट तैयार कर रखी है! जिससे कि सरकार ने हर काम को NCO Code दे रखा है! सरकारी कार्यालयों में व्यापार को NCO Code के माध्यम से ही पहचाना जाता है अभी हाल ही में सरकार ने कुछ कामो के NCO Code में बदलाव किए है! जिसमें कि पहले की लिस्ट में कोई मानक नही था 3 से 4 नंबर्स का NCO Code दिया जाता था! लेकिन वर्तमान में सरकार ने इस लिस्ट में सुधार करके 25/11/2021 को अपने पोर्टल पर जारी किया है! आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से E Shram Card NCO Code के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे बस आप इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहें! –
NCO Code For E-Shram
E Shram Card NCO Code :NCO का पूरा नाम National Classification of Occupations होता है इसका हिंदी अर्थ है व्यवसायों का राष्ट्रीय वर्गीकरण!इस NCO कोड की आवश्यकता आपको ई श्रम रजिस्ट्रेशन करते समय होती है! जिस कोड की मदद से आप यह बताते है! की आप कौन सा काम करते है! और यह काम किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है!
NCO Code
NCO Code क्यों जरुरी है ?
NCO कोड देश के अन्दर विभिन्न पेशों से जुड़कर कार्य करने वाले लोगों को एक वर्गीकृत एवं व्यवस्थित संरचना प्रदान करता है ! जिससे कि सरकारी आकड़ों के आधार पर असंगठित क्षेत्र के लोगों को एक व्यवस्थित सुव्यवस्था उपलब्ध करायी जा सके ! और सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में ऐसे लोगों को संलग्न कराकर उनके जीवन से रोजी रोटी मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूरी करायी जा सके ! जिससे की लोगों का जीवन आर्थिक खुशहाली की ओर अग्रसर हो सके और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सके !
ऐसे में आज हम nco code की उपयोगिता से जुड़ी विभिन्न बातों को जानेंगे !
यह देश के अन्दर असंगठित क्षेत्रों से जुड़े लोगों को राष्ट्रीय आधार पर एक वर्गीकृत एवं सुव्यवस्थित संरचना प्रदान करता है !
इसके अंतर्गत देश के अन्दर कार्य कर रहे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए एक यूनिक आइडेंटिटीफिकेशन नंबर जारी किया जाता है !
सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों अथवा असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोड विशेष के व्यक्तियों के लिए अगर कोई भी योजना लायी जाती है ! तो E Shram Card NCO Code के माध्यम से ही वह उस वर्ग और व्यक्तियों तक पहुचती है !
nco code के अनुसार असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार द्वारा समय समय पर लायी जाने वाली योजनाओं जैसे कि ऋण माफ़ी, मुफ्त बिजली, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज इत्यादि का लाभ व्यक्ति प्राप्त कर सकता है !
NCO Code लिस्ट कैसे डाउनलोड करें-
भारत सरकार ने e shram कार्ड बनाने के एक NCO Code लिस्ट जारी किया है! जिसमें की आप अपने व्यवसाय को select करके ही अपना e shram कार्ड बना सकते है! तो आइये जानते है! इस लिस्ट को कैसे डाउनलोड करते है!-
अगर आप चाहे तो ई श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय भी NCO Code लिस्ट डाउनलोड कर सकते है!
यहाँ पर मैं आपको E Shram NCO Code List की डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दे रहा हूँ! जिसे डाउनलोड करके आप अपने पास सुरक्षित रख सकते है!
👉Download NCO Code List
डाउनलोड करने के बाद आपको इस लिस्ट को ओपन कर लेना है
अब आपको इस लिस्ट में अपना काम और अपना क्षेत्र देखना है! उसके बाद फॉर्म भरते समय आपको NOC Code रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरना है!E Shram Card NCO Code
यह भी पढ़े –ई- श्रम कार्ड, सरकार ने बदल दिया NCO Code अब करने होंगे ये बदलाव
NCO Code का फुल फॉर्म क्या है ?
NCO Code का फुल फॉर्म National Classification of Occupations
e shram कार्ड के लिए एन सी ओ कोड लिस्ट कैसे डाउनलोड करें
इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें! 👉 Click Here