Share this
CM Covid Help Scheme 500000 एक मुश्त
Welcome to khulaGyan.in
दोस्तों वैश्विक महामारी कोरोना दूसरी लहर कम पड़ी हैं, लेकिन अभी भी हमे सावधान रहना हैं।
दूसरी लहर के कम पड़ने के साथ ही इस महामारी के दौरान अपने लोगों को खोने का गम सभी को हैं। जिन लोगो ने अपनो को खोया है अब उनके लिए राहत की खबर हैं।
राजस्थान सरकार ने कोरोना राहत पैकेज घोषित किया हैं। इसमे विधवाओं, अनाथ बच्चों के लिए सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इसमें मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना के तहत कोरोना से अनाथ हुए बच्चों-विधवाओं को तत्काल लाभ दिया जाना है। सामाजिक न्याय विभाग के शासन सचिव के निर्देश के तहत कोविड-19 के कारण मार्च 2020 के बाद मृत्यु होने पर अनाथ हुए बच्चों, विधवाओं एवं उनके बच्चों को सहायता के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा।

पूरी जानकारी के लिए पूरा Article पढ़े।
योजना का नाम :- मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना
लाभार्थी:- अनाथ बालक-बालिका & विधवा और उनके आश्रित बच्चे। अनाथ बालकों के पालक।
पात्रता:- राजस्थान का निवासी होना चाहिए
सहायता राशि:- अनाथ बच्चें:- 100000 एक मुश्त। तत्पश्चात 2500 रुपये हर माह। 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 500000 एक मुश्त। राशि बैंक खाते में दी जाएगी
विधवा :- 100000 एक मुश्त, उसके बाद हर माह 1500 रुपये हर माह ।
अधिक जानकारी के लिए सम्पूर्ण योजना और आवश्यक दस्तावेज के लिए यहां क्लिक करें। 👇👇
मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना।
दोस्तों, आप और हम मिलकर इस योजना को जन-जन तक पहुचाना हैं। दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों, रिश्तेदारों में शेयर करें।