Share this
IPL लवर्स के लिए खुशखबरी ! जियो पर मिलेगा 290 रुपए से भी कम का क्रिकेट प्लान, डिज्नी+हॉटस्टार और 15GB डेटा मिलेगा
IPL के फैन्स के लिए जियो ने 279 रुपए का एक नया क्रिकेट ऐड-ऑन पैक लॉन्च किया है, जो डिज़नी + हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ मिल रहा है। इस प्लान के साथ डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन और कुल मिलाकर 15GB का डेटा के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा। जिससे आप ipl के मैच का लुफ्त उठा पाएंगे।
इससे जियो ग्राहक लाइव एक्शन देख सकेंगे और उन्हें अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, 279 रुपए का नया प्लान केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए होगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके नंबर पर ये प्लान मिल रहा है या नहीं तो आप माय जियो के मोबाइल ऐप पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसमें आपको प्लान के साथ कॉलिंग और SMS की सर्विस नहीं मिलेगी।
डिज्नी+हॉटस्टार प्लान के दूसरे ऑप्शन
- 499 रुपए वाला प्लान
जियो के इस 499 रुपए वाले क्रिकेट प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में हर रोज 2GB डाटा मिलेगा। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें डिज्नी+हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलेंगे।
2.601 रुपए का प्लान
जियो का 601 रुपए वाले प्लान में हर रोज 3GB डेटा मिलेगा है। इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में भी डिज्नी+हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिस पर आप IPL देख सकेंगे। इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलेंगे।
दोस्तों आपको हमारी जानकारी कैसे लगी। कमेंट करके जरूर बताए। और अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर जरूर करें।