Share this
इंस्पायर अवार्ड:योजना के लिए 15 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स को करना होगा ऑनलाइन नॉमिनेशन
About inspire Award
राजस्थान सहित देश के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूलों में छठी से दसवीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थी इंस्पायर अवॉर्ड (Inspire Award ) के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन ईएमआईएस पोर्टल पर शुरू हो गए हैं। इस योजना के तहत विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए और उन्हें केंद्र सरकार की इस योजना में जोडऩे के लिए चयनित सभी छात्रों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से जमा करवाए जाएंगे। इसके साथ ही विभाग की ओर से चयनित छात्रों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के ई एमआईएएस पोर्टल पर लॉगिन कर उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस योजना में कक्षा 6 से 10वीं के स्टूडेंट्स स्कूल के जरिए अपने आइडियाज अपलोड करते हैं। प्रत्येक स्कूल पांच आइडिया भेज सकता है। पहले यह योजना सिर्फ विज्ञान और गणित के स्टूडेंट्स के लिए थी। अब इसमें सभी सब्जेक्ट के स्टूडेंट्स शामिल किए गए हैं।
पिछले साल केंद्र सरकार ने प्रोत्साहन राशि 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दी थी। प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का मकसद विद्यार्थियों में इस योजना के प्रति दिलचस्पी बढ़ाना था। देशभर से प्राप्त विचारों में से सर्वश्रेष्ठ एक लाख विचारों का चयन कर उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है। यह राशि विद्यार्थियों के बैंक खाते में सीधे जमा की जाती है। जिला स्तरीय प्रदर्शनी में चयनित छात्र को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेना होता है। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में भाग लेते हैं। जिला स्तर पर 10 हजार और राज्य स्तर पर एक हजार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जबकि देश भर में एक लाख विद्यार्थी चयनित होंगे। इन चयनित विद्यार्थियों के मॉडल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा। जो युवा वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे उन्हें नकद पुरस्कार और चुनिंदा बच्चों को विदेश यात्रा भी करवाई जाएगी। सीबीएसई और आरबीएसई के विद्यार्थी पर 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
इंस्पायर अवार्ड योजना में जिन स्टूडेंट्स का सलेक्शन होगा उन्हें अपने आइडियाज को जिला स्तर पर मॉडल के जरिए प्रदर्शित करना होगा। जिला लेवल पर 10% मॉडल का राज्य के लिए चयन होगा। राज्य स्तर से 10% मॉडल का नेशनल के लिए चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित युवा वैज्ञानिकों को राष्ट्रपति भवन में लगने वाली प्रदर्शनी के लिए बुलाया जाएगा।
इंस्पायर योजना क्या हैं। About inspire Award
केंद्र के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया इंस्पायर कार्यक्रम एक अनोखा कार्यक्रम है, जिसके तहत विज्ञान में बेहतरीन प्रतिभावान छात्रों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाता है। इसके साथ ही विज्ञान संबंधी रोजगार चुनने के लिए आवश्यक अवसरों के साथ उन्हें विज्ञान संबंधी रोजगारपरक शोध कार्यों के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।
चार मिनट का वीडियो भी जरूरी
प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को अपने साइंस टीचर के मार्गदर्शन में मॉडल तैयार करने होते हैं। मॉडल तैयार होने के बाद स्टूडेंट्स को अपने मॉडल एप पर अपलोड करने होते हैं। साथ ही अपने मॉडल के चार फोटो भी अपलोड करने होते हैं। इसके साथ साथ इंस्पायर अवॉर्ड लिंक पर मॉडल के बारे में पूरी जानकारी भी देनी होती है मॉडल कैसे काम करता है। इससे क्या लाभ होगा आदि के बारे में विस्तार से बताना होता है।
Official website :- Inspire Award