Share this
स्वागत है आपका हमारी इस वेबसाइट khulagyan.in में
आज के इस लेख में मैं आपको ITR २०२२-२३ को किस तरह से ऑनलाइन भरा जाता हैं ये आपको बताने वाला हूँ. अगर आप भी एक वेतनभोगी कर्मचारी हैं तो आपको ITR २०२२-२३ भरने की आवश्यकता हैं, अगर आपका income tax आपकी सेलेरी से काटा गया हैं तो आपको return भरने की आवश्यकता है जिससे आपको ज्यादा कटा हुआ पैसा वापस मिल सके|| ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हैं
आप निम्न स्टेप को फॉलो करके income tax return भर सकते हैं
income tax return
परीक्षा तैयारी प्रश्नों के लिए यहाँ क्लिक करे
- डिजिटल मोड से पूरे फॉर्म को भरने के लिए आपको पहले आयकर की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना होगा
- वेबसाइट पर पैन या आधार नंबर का इस्तेमाल कर लॉगइन करना होगा.
- लॉग इन के बाद आपको ई-फाइल में जाना होगा और इनकम टैक्स रिटर्न को चुनना होगा
- इसके बाद मेन्यू में से ‘फाइल इनकम टैक्स’ का चुनाव करें
- वित्त वर्ष 2021-22 का चुनाव करें
- रिटर्न भरने के मोड के लिए ‘ऑनलाइन’ का चुनाव करें
- एप्लीकेशन स्टेटस में Individual का चुनाव करें और लैंडिंग पेज पर ITR-1 फॉर्म चुने
- Let’s get started पर क्लिक करें
- आईटीआर भरने की वजह का चुनाव करें और ‘Continue’ को क्लिक करें
- Let’s validate your pre-filled return’ के विकल्प में अपनी जानकारी, आय, डिडक्शन, टैक्स पेड और टैक्स लायबिलिटी से जुड़े 5 टैब को दिए गए निर्देश के आधार पर पूरा करें.
- रिटर्न की समरी पर जाएं और देखें कि सभी 5 टैब confirmed का विकल्प दिखा रहे हैं. इसके बाद टैक्स समरी के लिए क्लिक करें
- टैक्स समरी में अपनी सभी जानकारियों को क्रॉसचेक करें
- इसके बाद declaration टैब पर जाएं और जरूरी जानकारी भरने के बाद प्रीव्यू रिटर्न विकल्प पर क्लिक करें
- ये सुनिश्चित होने के बाद कि भरी गई सारी जानकारी सही हैं Proceed to Validation पर क्लिक करें. अगर कुछ सुधार करना है तो एडिट पर क्लिक कर गलती सुधारें
- Validation के बाद अपने आईटीआर को वेरिफाई भी करना जरूरी होता है. आप आधार ओटीपी के जरिए ये काम कर सकते हैं. या फिर आईटीआर ई फिलिंग के 120 दिन के अंदर आईटीआर के प्रिंट को डाक के जरिए सीपीसी आईटी विभाग बैंग्लुरू भेज सकते हैं.
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको ये लेख पसंद आया होगा| इस जानकारी को आप अपने मित्रो के शत शेयर कीजिए और कोई परेशानी आए तो कमेंट करके जरुर बताए|
राजस्थान का सामान्य ज्ञान के लिए यहाँ क्लिक करे