Share this
Income tax Department pr registration
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है हमारी इस पोस्ट में
आज हम बात करेंगे कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कैसे करें। इनकम टैक्स return फ़ाइल करने के लिए हमे login और password की जरूरत पड़ती हैं। तो हम आपकी मदद करते हैं।
आप सबसे पहले अपना पैन कार्ड अपने हाथ मे रखें क्योंकि इसके data की जरूरत पड़ेगी।
सबसे पहले आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाइए। तो आपको इस तरह का होम पेज दिखेगा।
पेज पर register yourself लिखे ऑप्शन पर क्लिक कीजिए तो एक पेज ओपन होगा। जिस पर आपको individual को सेलेक्ट कीजिए और submit बटन दबा कर आगे बढिए।
यहाँ आप सबसे पहले अपना पैन नम्बर दर्ज कीजिए
उसके बाद आपका लास्ट नाम, फिर मिडिल नाम और अंत मे पहला नाम दर्ज करना हैं। उसके बाद ईमेल id और मोबाइल नम्बर दर्ज करना हैं। फिर कैप्चा दर्ज कर आगे बढ़ना हैं।
अब आगे वाले पेज पर आपके मोबाइल और ईमेल पर आए otp दर्ज करना हैं दर्ज करने पर आपके सफल registration का मैसेज आएगा।
अंत में आपकी स्क्रीन इस
इस तरह आपका सफल रजिस्ट्रेशन हो गया हैं
ITR कैसे भरें
दोस्तो अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे और ये जानकारी हमारे यूट्यूब चेनल पर भी उपलब्ध हैं