Share this
नमस्ते दोस्तों।
सरकारी कर्मचारियों के लिए जुलाई के महीना अच्छी खबर लेकर आया हैं। जिससे कर्मचारियों को फायदा होने वाला हैं। गौरतलब है कि राजकीय कर्मचारि covid जैसी भयंकर महामारी में कोरोना वॉरियर के रूप में अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लगातार उसका मुकाबला करते हुए, राष्ट्रसेवा और समाजसेवा में लगे हुए हैं। इसी बीच DA फ्रीज़ होने के कारण आर्थिक नुकसान को झेला था। उनका पिछले दिनों DA को बहाल करते हुए 28% कर दिया था। सातवे वेतन आयोग के नियमानुसार DA 25% से ऊपर होने पर बड़े शहरों में HRA 16% से बढ़ कर 18% और छोटे शहरों में 8% से 9% करने का नियम हैं। इसी नियम के तहत आज मुख्यमंत्री जी ने HRA को बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान कर दी हैं।