Share this
वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें || How to download voter id
जैसे की आप सब लोगो को ज्ञात ही है की वोटर आईडी हमारे लिए कितना जरूरी होता है। ये हमारे भारतीय होने का प्रूफ होता है और ये हमारी पहचान कराता है। तो दोस्तों वोटर आईडी ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे। अधिकतर वोटर आईडी (voter ID) चुनाव के समय काम आता है। चुनाव में होने वाले धोखाधड़ी को रोकने के लिए, स्वतंत्र रूप से चुनाव कराने के लिए पहचान पत्र कार्ड बनाये जाते हैं। इसके साथ हीं अन्य जरूरी या सरकारी दस्तावेजो में काम आता है। voter ID बनाने के लिए 18 वर्ष की उम्र पूरी करना आवश्यक हैं। voter id बनाने किए लिए आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। हम आपको दोनों ही प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताएंगे।
ऑफ़लाइन प्रक्रिया:- सरकार द्वारा स्थानीय स्तर पर एक बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त करती हैं। जो स्थानीय कर्मचारि होता हैं। जिसे BLO कहा जाता हैं। BLO निर्वाचन विभाग का जमीनी स्तर का स्तम्भ हैं। जो वोटर लिस्ट का updation, नए मतदाता का नाम जोड़ना, मतदाता सूची से नाम हटाना, वोटर id वितरण, वोटर लिस्ट में नाम करेक्शन, फ़ोटो करेक्शन, इत्यादि महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन करता हैं। आप इन्ही BLO से संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेज के साथ पुनः BLO को जमा करवा कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। नाम जुड़ने के साथ ही आपको voter id भी प्राप्त हो जाएगा।
अब बात करते हैं voter id को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड किया जा सकता हैं। डिजिटल इंडिया के तहत अब बहुत सारे विभाग online/digital हो गए हैं। इसी क्रम में निर्वाचन विभाग भी अब कई सारी सुविधाएं ऑनलाइन provide करवा रहा हैं। जिनमे वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना, नाम करेक्शन, नाम का स्थानान्तरण, voter id download, voter list download इत्यादि काम आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।
Voter-ID-Card-Download –
कई बार हमारा वोटर आईडी हमसे गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है या आपने voter id update करवाया हैं तो आप ऑनलाइन डाउनलोड करके अपना वोटर आईडी प्राप्त कर सकते हो।
वोटर आईडी ऑनलाइन
भारत में संविधान के अनुसार हर 18 वर्ष से ऊपर पुरुष या महिला को वोट देने का अधिकार प्राप्त है, वोट देने के लिए व्यक्ति के पास अपना voter ID कार्ड होना जरूरी है। वोटर आईडी को मतदान पहचान पत्र के रूप में भी जाना जाता है। यदि उम्मीदवार का वोटर लिस्ट में नाम है और आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं आया या आपको किसी दस्तावेज में अपना वोटर कार्ड जोड़ना है तो ऐसे में आप घर बैठे अपने मोबाइल से वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो। हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने निकट सीएससी सेंटर जाकर भी voter ID प्राप्त कर सकता है।
वोटर आईडी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?
वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए आप हमारे द्वारा बतायी गयी प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं। यहाँ हमने वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस बतायी हैं। आप किस प्रकार अपना पहचान पत्र बना सकते हैं जानिये हमारे द्वारा दिए गए इन स्टेप्स के जरिये-
वोटर आईडी ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जैसा कि नीचे दी गयी इमेज में दिखाया गया हैं

वोटर-आईडी-ऑनलाइन-डाउनलोड-कैसे-करें
अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। अब आपको पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी बनानी यहाँ आपको लॉगिन/रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑनलाइन-वोटर-आईडी-डाउनलोड
आपके सामने लॉगिन करने के लिए फॉर्म ओपन होगा। यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा और Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपसे पूछा जायेगा आपके पास Epic no. हैं या नहीं आपको टिक करना होगा। फिर आपको Epic no. और email id एंटर करना होगा और और पासवर्ड भरकर पासवर्ड कन्फर्म करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपको होम पेज पर e-Epic Download के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नीचे दी गयी इमेज में आसानी से देख सकते हैं-
ऑनलाइन-वोटर-आईडी-डाउनलोड
आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
यहाँ आपको यूजर नाम और पासवर्ड भरना होगा और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। यहाँ इसके बाद आपको Epic no./ reference no. जिसके द्वारा सर्च करना चाहते हैं उस पर टिक करना होगा। अब आपको Epic no. भरकर स्टेट सेलेक्ट करना होगा और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वोटर-आईडी-ऑनलाइन-डाउनलोड
अब आपकी वोटर आईडी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
इस प्रकार आप वोटर id डाउनलोड कर पाएंगे जिसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
उम्मीदवार सबसे पहले राष्ट्रीय सेवा मतदाता पोर्टल पर क्लिक करे।
उसके बाद आपको ट्रैक एप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
आपकी स्क्रीन पर नया पेज आजायेगा
उसमे आपको अपना रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा
रेफरेंस नंबर दर्ज करके आपको ट्रैक स्टेटस पर क्लिक कर देना है।
मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज-
आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
आधार कार्ड
यदि आप पहली बार अपना voter ID बना रहे है तो इसके लिए आपको पहले आयु प्रमाण पत्र देना होगा।
अपने पता प्रमाण के रूप में आप ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, पानी का बिल, बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी।
Voter ID कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
यदि आप 18 साल से ऊपर हो गए हो और आपने अभी अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं बनाया है तो हम आपको बताने जा रहे हैं की आप किस प्रकार अपना पहचान पत्र के लिए घर बैठे बैठे आवेदन कर सकते हो। हम आपको आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। उम्मीदवार हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार मतदाता सूची की वेबसाइट पर जाएँ।
आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
यहाँ आपको लॉगिन रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
और अब आपको अपना अकाउंट बनान होगा ।
अकाउंट बनाने के बाद आपको नीचे पर लॉगिन करना होगा।
आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा।
आपको फ्रेशर एनरोलमेंट पर क्लिक करना है।
इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जरूरी सूचना भरें।
अब आप सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
अगर आप चाहे तो आवेदन फॉर्म को प्रिंट भी कर सकते हैं।
मोबाइल से वोटर आईडी कैसे डाउनलोड करें
यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी अपनी voter ID डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार के पास एंड्राइड फोन होना चाहिए। सबसे पहले उमीदवार प्ले स्टोर में जाकर voter ID कार्ड एप्प इनस्टॉल करले या डाउनलोड कर ले। उमीदवार मतदाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सर्च इन इलेक्ट्रोल रोल पर क्लिक कर लें उसके बाद आपके सामने फॉर्म आजायेगा आपको उस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी का सारा ब्यौरा देना है। व अंत में डाउनलोड कर ले।
उम्मीदवार इस प्रकार अपना voter ID ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है। यदि आप भी 18 वर्ष से ऊपर हो गए हो आपका अभी वोटर कार्ड नहीं बना है या आपको इससे जुडी कोई समस्या है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपकी समस्या का हल करने का सम्भवत प्रयास करेंगे।
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.