Share this
आज आधार कार्ड का महत्व हर एक देशवासी जान गया हैं आधार हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन चुका हैं। इसके नही होने पर कई अहम काम रुक जाते हैं और सरकारी सेवाओं के लाभ भी नहीं ले सकते हैं ऐसे में इस कार्ड का आपके पास होना बेहद जरूरी है
आज की इस भागदौड भारी ज़िंदगी मे किसी चीज़ को भुलना एक आम बात हैं। हम घर से निकलते वक्त अपनी कई सारी आवश्यक चीज़े जल्दबाज़ी के चक्कर मे भूल जाते हैं। कई आवश्यक दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पर्स इत्यादि घर भूल कर गंतव्य स्थान की और निकल पड़ते हैं। लेकिन कभी जब आप घर पर ही आधार कार्ड भूल जाएं और काफी दूर निकल आए हों, तो परेशान होने की बात नहीं है. आपको बस फोन में एक काम करना होगा और आधार कार्ड हमेशा आपके पास बना रहेगा.
आधार कार्ड की डाउनलोडेड फाइल भी मान्य
अपने फोन पर ही आधार कार्ड डाउनलोड करना एक सही निर्णय है. इससे जरूरत के समय आपको अपना पर्स खंगालना नहीं पड़ेगा, न ही भूलने पर कोई दिक्कत होगी। हम सब जानते हैं की डाउनलोडेड आधार कार्ड भी सुरक्षित और हर जगह मान्य है. बिना किसी विरोध के इसे स्वीकार किया जाएगा. इसकी मान्यता आधार कार्ड की असली हार्ड कॉपी के बराबर ही है.
आधार कैसे download करें।
आप निम्न स्टेप्स को follow करते हुए आधार को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
2. फिर डाउनलोड आधार के ऑप्शन पर जाएं.

यहां आपको आधार नंबर या रेजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर कैप्चा भरकर सबमिट करना हैं।

3. रजिस्टर्ड नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए जो OTP आएगा, उसे डालें
4. स्क्रीन पर पूछे गए सवालों का जवाब दें.
5. इसके बाद आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा
6. यहां से आधार कार्ड डाउनलोड कर लें.
7. अब आप इसे पासवर्ड से खोल सकते हैं. ध्यान रहे ये पासवर्ड आपके नाम के शुरुआती 4 अल्फाबेट (कैपिटल में) और फिर आपका ईयर ऑफ बर्थ होगा.