Share this

सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारिओं को जल्द मिलेगा तौहफा | हर साल जनवरी और जुलाई के माह में बढ़ने वाला महंगाई भत्ता यानि की DA , नववर्ष में बढ़ने वाला हैं।
यह भी पढ़े 1 मेवाड़ का इतिहास 2 राजस्थान की प्रमुख झीले 3 राजस्थान एकीकरण 4 राजस्थान के प्रमुख मेले 5 राजस्थान में प्रथम 6 राजस्थान किम प्रमुख नदिया
आपको बताते चले की इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में डीए और डीआर को 17 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया था. और केंद्र सरकार की तर्ज़ पर राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राज्य कर्मचारिओं को तौहफा दिया था
DA Hike
नववर्ष 2022 के शुरू होने के साथ ही केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारिओं के लिए महंगाई इंडेक्स को देखकर डीए(DA), को बढ़ने की घोषणा करेगी, ये महंगाई भत्ता 2 से 3 % तक बाद सकता हैं
राज्य सरकार भी केंद्र के अनुरूप अपनी वित्तीय हालत को देखते हुए अपने कर्मचारीओ के डीए(DA), को बढ़ने की घोषणाए करती हैं, ऐसे में राज्य सरकार के कर्मचारियों का भी डीए(DA), 2 से 3 % तक बढ़ सकता हैं
आने वाले समय में जल्द ही यह तौहफा मिलने वाला हैं
यह भी पढ़े 1 मेवाड़ का इतिहास 2 राजस्थान की प्रमुख झीले 3 राजस्थान एकीकरण 4 राजस्थान के प्रमुख मेले 5 राजस्थान में प्रथम 6 राजस्थान किम प्रमुख नदिया