Share this
Adhaar Status || आधार स्थिति ||
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत है हमारी इस पोस्ट में, इस पोस्ट में बात करेंगे कि आपने अगर अपना आधार अभी किसी कारण से अपडेट किया है या करवाया हैं। अब उसका आप स्टेटस जानना चाहते हैं कि आप जो अपडेट करवाना चाहते थे वो परिवर्तन हुआ या नही। तो मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ दोस्तों।
तो चलिए दोस्तों हम आपको बताते हैं कि कैसे स्टेटस चैक करें।
आधार स्टेटस जानने के तरीके ।। Adhaar status checking Method
स्टेटस जानने के 2 तरीके हैं हम दोनों हो तरीको के बारे में बात करते हैं।
आप सबसे पहले अपने मोबाइल या pc के ब्राउज़र में जाए और आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा।
इस पेज पर चेक आधार स्टेटस लिखा हुआ है उस पर आपको क्लिक करना हैं। क्लिक करने पर आप नेक्स्ट पेज पर जाएंगे जो इस तरह का दिखेगा।
- सबसे ऊपर वाले बॉक्स में आपने जब आपने जब अपना आधार बनवाया या अपडेट किया तो आपको एक रिसिप्ट दी होगी उसमे Enrollment No
- (UNO) या Enrollment ID (UID) दर्ज करने हैं
- नीचे वाले बॉक्स में डेट और समय यह दर्ज करना हैं
- सबसे अंत वाले बॉक्स में कैप्चा दर्ज करना हैं जो उसके निचे ही दर्ज है उसके बाद check status पर क्लिक करना हैं।
इस तरह से आप अपना आधार स्टेटस चेक कर पाएंगे
अगर आपका आधार जेनेरेट हो चुका है या अपडेट हो चुका हैं तो आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इसके अलावा आप 1947 पर भी कॉल कर अपना status जान सकते हैं। कॉल करने के बाद आप आपकी स्लिप हाथ मे रखे और कॉल पर आने वाले दिशा निर्देशों को पालन कीजिए, तो आप अपना स्टेटस जान सकते हैं।
दोस्तो आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी आप कमेंट करके जरूर बताएं। और दूसरों तक भी इस जानकारी को पहुंचाए
धन्यवाद
ये भी पढ़े
1 बाल आधार कैसे बनाए।
General Knowledge Questions and Answers