Share this
Aadhaar Status: अगर आधार कार्ड के आवेदन के समय आपने मोबाइल नंबर दिया है तो फिर आधार कार्ड का स्टेटस (Aadhaar Status) चेक करना आसान है.एनरोलमेंट सेंटर पर आधार कार्ड के आवेदन के बाद इसके बनने में 90 दिन का वक्त लगता है. यूआईडीएआई की वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड का स्टेटस (Aadhaar Status) चेक कर सकता है.
Aadhaar
एकनॉलेजमेंट स्लिप खो जाने पर आप 28 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर दोबारा पा सकते हैं.
क्या आपने आधार बनाने के लिए आवेदन किया है और अब तक आपको आधार नंबर नहीं मिला है? एनरोलमेंट सेंटर पर आधार कार्ड के आवेदन के बाद इसके बनने में 90 दिन का वक्त लगता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की वेबसाइट पर ‘अक्सर पूछे जाने वाले सवालों’ (एफएक्यू) में यह जानकारी दी गई है.
आधार कार्ड बनवाने का आवेदन करने वाला व्यक्ति यूआईडीएआई की वेबसाइट पर अपने आधार कार्ड का स्टेटस (Aadhaar Status) चेक कर सकता है. ऐसा करने के लिए उसके पास एकनॉलेजमेंट स्लिप होनी चाहिए. यह स्लिप एनरोलमेंट के वक्त मिलती है.
याद रहे कि अगर आपने आधार कार्ड के आवेदन के समय अपना मोबाइल नंबर दिया है तो यूआईडीएआई आधार जनरेट हो जाने पर आपको एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी देगा. आधार का स्टेटस (Aadhaar Status) चेक करना बिल्कुल आसान है. इसके लिए आपको कुछ चीजें करनी होंगी. आइए इनके बारे में जानते हैं.
यूआईडीएआई की वेबसाइट पर कैसे चेक करें स्टेटस
STEP 1 : www.uidai.gov.in पर जाएं.
STEP 2 : वेबसाइट में ‘माई आधार’ टैब के अंदर ‘चेक आधार स्टेटस’ (Aadhaar Status) पर क्लिक करें.
STEP 3 : आपको अपना एनरोलमेंट आईडी डालना होगा. यह आईडी 14 अंकों की होती है.
STEP 4 : कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘चेक स्टेटस’ पर क्लिक करें.
STEP 5 : आधार जेनरेट हो गया है तो आप इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर फोन नंबर आधार डेटा के साथ रजिस्टर है तो इसे अपने मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
यूआईडीएआई हेल्पलाइन से कैसे चेक करें स्टेटस
वेबसाइट के अलावा अपने आधार को चेक (Aadhaar Status) करने का एक और तरीका है. एनरोलमेंट के बाद आप यूआईडीएआई की हेल्पलाइन 1947 पर कॉल कर सकते हैं. इस पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करते रहें. अपनी एनरोलमेंट आईडी को तैयार रखें. कारण है कि आपको तमाम सवालों के जवाब देने के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी.
आधार जनरेट हो जाने पर हेल्पलाइन आपको अपना आधार नंबर लिख लेने की सहूलियत देती है. आधार नंबर लिख लेने के बाद आप यूआईडीएआई की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर एकनॉलेजमेंट स्लिप गुम हो जाए तो क्या करें
एकनॉलेजमेंट स्लिप खो जाने पर आप 28 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर दोबारा पा सकते हैं. इसके बाद अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक (Aadhaar Status) किया जा सकता है.
हालांकि, इस सुविधा को पाने के लिए आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी आधार के एनरोलमेंट के वक्त रजिस्टर होना चाहिए.
यहां हम बता रहे हैं कि कैसे आप खोए एकनॉलेजमेंट नंबर को दोबार पा सकते हैं.
STEP 1 : www.uidai.gov.in पर जाएं.
STEP 2 : वेबसाइट में ‘माई आधार’ टैब के अंदर ‘रिट्रीव लॉस्ट या फॉरगॉटेन EID/UID’ को चुनें.
STEP 3 : वेबसाइट आपको नए पेज पर ले जाएगी. यहां आपको ‘एनरोलमेंट नंबर (EID)’ का विकल्प चुनना है.
STEP 4 : विवरण दर्ज करें. नाम जैसा कि आधार एनरोलमेंट फॉर्म में दर्ज है. ईमेल या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड जैसा कि वेबसाइट में है.
STEP 5 : ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
STEP 6 : ओटीपी दर्ज करें और ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें.
STEP 7 : वेरिफिकेशन हो जाने पर आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एनरोलमेंट नंबर भेजा जाएगा.
फोन पर एनरोलमेंट नंबर मिलने पर आधार स्टेटस को चेक (Aadhaar Status) करने के लिए ऊपर बताई गई प्रक्रिया को अपनाएं.
I have read your article carefully and I agree with you very much. So, do you allow me to do this? I want to share your article link to my website: Sign Up