Share this
राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबदलों पर बड़ी खबर आई हैं। द्वितीय श्रेणी के करीब 5 हज़ार शिक्षकों के तबादलों के पश्चात प्रदेश में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले भी करने का निर्णय लिया गया है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों की संख्या सबसे ज्यादा होने से सरकारें इनके तबदलों पर ज्यादा ध्यान नही देती हैं।
राजस्थान में पिछले महीने तबदलों से प्रतिबंध हटा था लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबदलों को लेकर कोई स्पष्टता नही थीं, जिसको लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा इनके तबदलों को खोलने की मांग भी पुरजोर तरीके से उठी थी। संगठनों की मांगों तो देखते हुए अब सरकार ने इनके तबदलों को हरी झंडी दे दी हैं। इसके लिए आगामी 18 से 25 अगस्त, 2021 तक शाला दर्पण पर स्थानांतरण आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे।
सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। offline आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।
यहाँ देखे आदेश