Share this
SSO id Registration Process|| SSO ID कैसे बनाए
नमस्कार दोस्तों
आप सब का स्वागत हैं हमारे इस ब्लॉग www.shikshasathi.co.in में।
आज हम बात करेंगे कि sso id कैसे बनाए। दोस्तों आज ज्यो-ज्यो टेक्नोलॉजी का विकास हुआ हैं, जितने हम डिजिटल हुए हैं उतनी ही हमारी ज़िंदगी आसान हो गयी हैं। कोई भी काम भी अब आसानी से होने लगे हैं। पहले अलग अलग कामों के लिए अलग अलग दौड़ना पड़ता था। आज सारे काम एक ही जगह होने लगे हैं। इसी क्रम में आज हम बात करेंगे राजस्थान सरकार के Single sign on (sso) प्लेटफार्म की। SSO ID क्या है, और इसके फायदे क्या हैं?
SSO Online portal
राजस्थान में रहने वाले हर नागरिक के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है। आप एसएसओ की मदद से लगभग सभी काम अपने घर पर बैठे कर सकते हैं। यानी कि सभी विभागों की जानकारी और आवेदन यहाँ उपलब्ध हैं। सभी वो काम जो आपको निपटाने के लिए e mitra के चक्कर लगाने पड़ते थे जिनमे आपका पैसा और समय बर्बाद होते हैं वो सारे काम अब SSO द्वारा एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं, और वो भी एक ही id से।
SSO एक ऐसी जगह है जहां पर आप लगभग सभी सरकारी विभाग के काम ऑनलाइन कर सकते हैं वो भी एक ही जगह पर बिना आप E-Mitra की मदद लिए राजस्थान सरकार द्वारा SSO की शुरूआत की गई है जो सिर्फ राजस्थान में ही है। एसएसओ से आपके समय में भी बचत होगी और पैसा भी कम खर्च होगा।
sso full form है “Single Sign On” हिन्दी में यदि आप sso फुल फॉर्म जानना चाहते हैं तो इसका सीधा मतलब होता है कि सभी काम एक ही जगह पर होना।
एसएसओ आईडी से आप निम्न काम आसानी से कर पाएंगे:
Bhamashah Card के लिए
Voter ID Card Apply करने में
Online Scholarship form Submit करने में
सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म अप्लाई करने में
इस प्रकार के कई काम है जो आप बिना ई-मित्र की मदद से कर पाएंगे।
अब हम sso id banane ka tarike के बारे में बात करते हैं।sso id बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। लेकिन आपको इसे बहुत ही सावधानी से करना होगा। यदि आप एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन (sso id registration) करते समय कुछ भी भूल करते हैं तो आपके लिए नई समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए आप इसमें पूरी सावधानी रखें।
SSO ID कैसे बनाए – sso id kaise banaye
sso id बनाने के लिए आपके मोबाइल नम्बर अपने जनआधार कार्ड से जुड़े हुए होने चाहिए। क्योंकि sso id new account बनाने के लिए हमें OTP की जरूरत पड़ेगी। यदि आपके मोबाइल जनआधार कार्ड से कनेक्ट नहीं हैं तो आप emtra अपडेट सेंटर जाकर मोबाइल नंबर को जनआधार से जुड़वा सकते हैं।
तो अब हम अपनी sso id बनाते हैं
sso id registration आप निम्न की सहायता से बना सकते हैं:
आधार कार्ड से
भामाशाह कार्ड से
Facebook ID से
Gmail ID यानि Google ID से
जनआधार कार्ड से एसएसओ आईडी कैसे बनाए -JanAdhaar Card se SSO ID Kaise Banaye
जनआधार कार्ड से एसएसओ आईडी बनाना बहुत ही आसान है।
आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार की ई-मित्र की वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहां क्लिक करके जा सकते हैं <Click Here>
जैसे ही आप इस पेज को ओपन करेंगे तो आपके सामने इस तरह का पेज दिखाई देगा
![]() |
SSO ID |
उस पर दो Option होंगे। जिसमें एक Login और दूसरा Registration का होगा।
आपको इनमें से registration का ऑप्शन चुनना होगा। क्योंकि आप sso id registration कर रहे हैं।
registration का चयन करने के बाद आपको Citizen को चुनकर आधार पर क्लिक करना है। फिर आपको वहां पर आपके जनआधार नम्बर पूछे जायेंगे जैसा आप यहां देख सकते हैं।
जब आप अपना जनआधार नम्बर दर्ज करके Next पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा जो आपको वहां पर वेरीफाई करना होगा।
फिर आप अपनी पसंद का SSO ID वहां पर भर दें और इसके नीचे अपने SSO ID Password, Emai ID और Mobile Number भर दें सभी जानकारी भरने के बाद register पर क्लिक कर दें।
फिर आपको अगले पेज में आपकी SSO ID दिखाई देगी और sso id registration successful हो जायेगा।
इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर और ईमेल पर SSO ID और Password आएगा।
sso id registration successful हो जाने के बाद आपको एसएसओ आईडी लॉगइन (sso id login) कर sso id open करनी है और अपनी प्रोफाइल को पूरा अपडेट करना है।
जैसे आपका पूरा नाम, आपका पता, आपके मोबाइल नम्बर, भामाशाह कार्ड नम्बर आदि जो कि बहुत ही आसान है। इस तरह आप आसानी से JanAdhaar Card se SSO ID banana जान लेंगे।
और आप इसी तरह से gmail एकाउंट से facebook, Bhamashah card से भी अपना sso id बना सकते हो। प्रक्रिया वही रहेगी। आपकी ईमेल या रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp आएगा, उसे सबमिट करके आप sso id बना सकते हैं।
आपके सुझाव आमंत्रित हैं। अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आए तो इसे share जरूर करें।
धन्यवाद
Also Read:-
ये भी पढ़े
1 आधार status कैसे देखें।
2 जमीन का राजस्व रिकॉर्ड कैसे देखें
3 बाल आधार कैसे बनाए।
4 विद्यालय क्रमोन्नत list देखेंं
5 कोरोना सहायता योजना
For my thesis, I consulted a lot of information, read your article made me feel a lot, benefited me a lot from it, thank you for your help. Thanks!