Share this
भारत में सबसे बड़ा, छोटा, लंबा, ऊंचा Gk MCQ Question in Hindi
प्रश्न :-भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है
(A) NH7
(B) NH1
(C) NH44
(D) NH27
भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग nh-44 है
प्रश्न :-भारत का सबसे बड़ा पुस्तकालय कौन सा है
(A) दिल्ली जनता पुस्तकालय
(B) राष्ट्रीय संग्रहालय
(C) राष्ट्रीय पुस्तकालय कोलकाता
(D) रजा पुस्तकालय
भारत का सबसे बड़ा पुस्तकालय राष्ट्रीय पुस्तकालय कोलकाता है
प्रश्न :-सबसे लंबी तटरेखा वाला राज्य कौन सा है
(A) तमिल नाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
सबसे लंबी तटरेखा वाला राज्य गुजरात है
प्रश्न :-भारत की खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है
(A) चिल्का झील
(B) कोल्लेरू झील
(C) वूलर झील
(D) पुलिकट झील
भारत की खारे पानी की सबसे बड़ी झील चिल्का झील है जो उड़ीसा राज्य में स्थित है
प्रश्न :-भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है
(A) वूलर झील
(B) कोल्लेरू झील
(C) पुलिकट झील
(D) चिल्का झील
भारत की मीठे पानी की सबसे बड़ी झील वूलर झील है जो जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है
प्रश्न :-भारत की सबसे लंबी सहायक नदी कौन सी है
(A) गोदावरी नदी
(B) गंगा नदी
(C) यमुना नदी
(D) ब्रह्मपुत्र नदी
भारत की सबसे लंबी सहायक नदी यमुना नदी है जो बाद में गंगा से जाकर मिल जाती है
प्रश्न :- दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है
(A) कृष्णा नदी
(B) कावेरी नदी
(C) गंगा नदी
(D) गोदावरी नदी
दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी नदी है
प्रश्न :- भारत में सबसे लंबी सुरंग कौन सी है
(A) चेनानी नाशरी सुरंग
(B) रोहतांग सुरंग
(C) पीर पंजाल सुरंग
(D) जवाहर सुरंग
भारत में सबसे लंबी सुरंग चेनानी नाशरी सुरंग है जो 9 किलोमीटर लंबी है यह सुरंग जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सबसे लंबा नदी पुल कौन सा है
(A) नेहरू सेतु
(B) भूपेन हजारीका सेतु
(C) विक्रमशिला सेतु
(D) महात्मा गांधी सेतु
भारत का सबसे लंबा नदी पुल भूपेन हजारीका सेतु है यह पुल लोहित नदी पर बनाया गया है जो 9 किलोमीटर लंबा है लोहित नदी, ब्रह्मपुत्र नदी की उपनदी है
प्रश्न :- भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है
(A) गंगा नदी
(B) गोदावरी नदी
(C) ब्रह्मपुत्र नदी
(D) यमुना नदी
भारत की सबसे लंबी नदी गंगा नदी है इस नदी को भारत की राष्ट्रीय नदी भी कहा जाता है
प्रश्न :- भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है
(A) सरदार सरोवर बांध
(B) गांधी सागर बांध
(C) टिहरी बांध
(D) हीराकुंड बांध
भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड बांध है जो महानदी उड़ीसा में स्थित है
प्रश्न :- भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौन सा है
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है और दूसरे नंबर में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश है
प्रश्न :- भारत की जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य कौन सा है
(A) सिक्किम
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
भारत की जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य सिक्किम है और भारत की जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है
प्रश्न :- भारत का सबसे आबादी वाला शहर कौन सा है
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) इंदौर
भारत का सबसे आबादी वाला शहर मुंबई है जो महाराष्ट्र राज्य में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सबसे लंबा समुद्र तट कौन सा है
(A) जुहू बीच
(B) अलीबाग बीच
(C) मरीना बीच
(D) कन्याकुमारी बीच
भारत का सबसे लंबा समुद्र तट मरीना समुद्र तट है जो तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है
(A) सरदार सरोवर बांध
(B) हीराकुंड बांध
(C) गांधी सागर बांध
(D) टिहरी बांध
भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध है जो उत्तराखंड राज्य में स्थित है
प्रश्न :- भारत का उच्चतम झरना कौन सा है
(A) वज्रई झरना
(B) बरेहीपानी झरना
(C) कुडलू झरना
(D) कुंचिकल झरना
भारत का सबसे ऊंचा झरना कुंचिकल झरना है जिसकी ऊंचाई 1493 फीट है यह कर्नाटक राज्य में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सर्वोच्च वीरता सम्मान कौन सा है
(A) महावीर चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) शौर्य चक्र
(D) भारत रत्न
भारत का सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र है
प्रश्न :- भारत का सर्वोच्च सम्मान कौन सा है
(A) परमवीर चक्र
(B) भारत रत्न
(C) महावीर चक्र
(D) शौर्य चक्र
भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न पुरस्कार है भारत रत्न का स्थापना 1954 में किया गया था
प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा गुरुद्वारा कौन सा है
(A) कलम मंदिर
(B) सिस गंज साहिब
(C) बंगला साहिब
(D) स्वर्ण मंदिर
भारत का सबसे बड़ा गुरुद्वारा स्वर्ण मंदिर है जो पंजाब राज्य में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा न्यूज़पेपर कारखाना कहां स्थित है
(A) लखनऊ उत्तर प्रदेश
(B) भोपाल मध्य प्रदेश
(C) हैदराबाद तेलंगाना
(D) नेपानगर मध्य प्रदेश
भारत का सबसे बड़ा न्यूज़पेपर का कारखाना नेपानगर मध्य प्रदेश में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कौन सा है
(A) राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(B) कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(C) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(D) अहिल्याबाई होल्कर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो नई दिल्ली में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन सा है
(A) मोर द्वीप
(B) माजुली द्वीप
(C) स्वराज्य द्वीप
(D) दीव द्वीप
भारत का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली द्वीप है जो ब्रह्मपुत्र नदी पर असम राज्य में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा पशुओं का मेला कहां लगता है
(A) पचमढ़ी मध्य प्रदेश
(B) लखनऊ उत्तर प्रदेश
(C) शिमला हिमाचल प्रदेश
(D) सोनपुर बिहार
भारत का सबसे बड़ा पशुओं का मेला सोनपुर बिहार में लगता है
प्रश्न :- भारत की सबसे ऊंची मीनार कौन सा है
(A) चांद मीनार
(B) क़ुतुब मीनार
(C) झूलता मीनार
(D) चारमीनार
भारत की सबसे ऊंची मीनार कुतुब मीनार है यह दिल्ली में स्थित है और यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल की सूची में 1993 में सम्मिलित किया है
प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है
(A) अरबी रेगिस्तान
(B) थार रेगिस्तान
(C) सहारा रेगिस्तान
(D) मोजावे रेगिस्तान
भारत का सबसे बड़ा राजस्थान थार रेगिस्तान है जो राजस्थान राज्य में स्थित है थार मरुस्थल विश्व का 17वां सबसे बड़ा मरुस्थल है
प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा गुफा मंदिर कौन सा है
(A) कंदरिया महादेव मंदिर
(B) बृहदेश्वर मंदिर
(C) कैलाश मंदिर
(D) कोणार्क का सूर्य मंदिर
भारत का सबसे बड़ा गुफा मंदिर कैलाश मंदिर है जो एलोरा में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा मस्जिद कौन सा है
(A) ईदगाह मस्जिद
(B) मोती मस्जिद
(C) जामा मस्जिद
(D) न्यूजी मस्जिद
भारत का सबसे बड़ा मस्जिद जामा मस्जिद है जो दिल्ली में स्थित है
प्रश्न :- भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है
(A) कंचनजंगा
(B) नंगा पर्वत
(C) नंदा देवी
(D) गॉडविन ऑस्टिन
भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी गॉडविन ऑस्टिन है जिसे k 2 के नाम से जाना जाता है यहां पर्वत चोटी की ऊंचाई 8611 मीटर है गॉडविन ऑस्टिन पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित है और कंचनजंगा पर्वत चोटी सिक्किम में स्थित है जिसकी ऊंचाई 8586 मीटर है
प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है
(A) ज्वारनदमुखी डेल्टा
(B) सुंदरवन डेल्टा
(C) नौकादार डेल्टा
(D) प्रगतिशील डेल्टा
भारत का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन डेल्टा है जो गंगा नदी द्वारा बनाया गया है यहां पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सबसे अधिक वनो वाला राज्य कौन सा है
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
भारत का सबसे अधिक वनों वाला राज्य मध्यप्रदेश है यह अधिकतर सागौन के वन पाए जाते हैं
प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कहां स्थित है
(A) कोचीन बंदरगाह
(B) मुंबई बंदरगाह
(C) कांडला बंदरगाह
(D) विशाखापट्टनम बंदरगाह
भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह मुंबई बंदरगाह है
प्रश्न :- भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौन सा है
(A) चेरापूंजी
(B) मासिनराम
(C) पचमढ़ी
(D) इनमें से कोई
भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम है जो मेघालय में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है
(A) गोरखपुर
(B) मुंबई
(C) जबलपुर
(D) कानपुर
भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म गोरखपुर रेलवे प्लेटफार्म है यह उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सबसे ऊंचा दरवाजा कौन सा है
(A) अलाई दरवाजा
(B) रोहिणी दरवाजा
(C) दीवान ए खास
(D) बुलंद दरवाजा
भारत का सबसे ऊंचा दरवाजा बुलंद दरवाजा है जो फतेहपुर सीकरी में स्थित है
प्रश्न :- भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है
(A) अवाजी कानन
(B) स्टैचू ऑफ यूनिटी
(C) स्प्रिंग टैम्पल बुद्ध
(D) लेक्यून सेक्टयार
भारत की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी है यह मूर्ति सरदार सरोवर बांध के पास गुजरात राज्य में स्थित है
प्रश्न :- भारत की सबसे लंबी नहर कौन सी है
(A) सरहिंद नहर
(B) शारदा नहर
(C) एसवाईएल नहर
(D) इंदिरा गांधी नहर
भारत की सबसे लंबी नहर इंदिरा गांधी नगर है जो राजस्थान राज्य में स्थित है
प्रश्न :- भारत का क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा जिला कौन सा है
(A) कच्छ गुजरात
(B) इंदौर मध्य प्रदेश
(C) मुंबई महाराष्ट्र
(D) कानपुर उत्तर प्रदेश
भारत का क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा जिला है, कच्छ जिला है जो गुजरात राज्य में स्थित है
प्रश्न :- भारत का सर्वाधिक घनी आबादी वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है
(A) कवारत्ती
(B) दादर एवं नगर हवेली
(C) जम्मू कश्मीर
(D) नई दिल्ली
भारत का सर्वाधिक घनी आबादी वाला केंद्र शासित प्रदेश नई दिल्ली है
प्रश्न :- भारत का सबसे ऊंचा विजय स्तंभ कौन सा है
(A) कुतुब मीनार
(B) ईट की मीनार
(C) फतेह बुर्ज
(D) इमाम जमीन मकबरे
भारत का सबसे ऊंचा विजय स्तंभ फतेह बुर्ज है
प्रश्न :- भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य कौन सा है
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) गोवा
भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य गोवा है
Good write-up, I?¦m regular visitor of one?¦s blog, maintain up the nice operate, and It is going to be a regular visitor for a lengthy time.
Hey very nice site!! Man .. Excellent .. Amazing .. I’ll bookmark your blog and take the feeds also…I am happy to find a lot of useful info here in the post, we need work out more techniques in this regard, thanks for sharing. . . . . .