Share this
तत्काल पैन कार्ड कैसे बनाए|| Instant PAN Card||
आज हम इस पोस्ट में तत्काल पैन कार्ड कैसे बनाए इस पर बात करेंगे। आज इस समय में बैंक खाते की लिमिट बढ़ाने, लोन लेने, ITR फ़ाइल करने, इस तरह के काम के लिए पैन कार्ड काम आता हैं। कुछ लोग ऐसे हैं, जिनका पैन कार्ड अभी तक नहीं बना हैं। और उन्हें किसी कारणवश तुरंत पैन कार्ड की आवश्यकता है, वो पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें, उनकी मदद के लिए हम इस पोस्ट में बात करेंगे। ये पैन कार्ड आप अपने मोबाइल के माध्यम से भी बना सकते हो।
तत्काल पैन बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट में आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट जरूरी हैं।
Document For Instant PAN Card
1 आधार कार्ड
2. आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
प्रकिया|| Process
- आप सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करें। जिसमें www.google.com पर जाए।
- उसके बाद सर्च में instant pan card सर्च करें।
सर्च करने पर आपको इस तरह से सर्च result आपके सामने होंगे।
इसमे सबसे ऊपर वाले सर्च रिजल्ट पर क्लिक करना हैं। तो आपको इस तरह का पेज दिखेगा या आप यहाँ पर क्लिक करके भी आप सीधे इस पेज पर जा सकते हैं।
तो आपको इस तरह का पेज दिखेगा।
अब आप अपने हाथ मे आधार कार्ड तैयार रखिए
अब आपको ऊपर वाले बॉक्स में आपका आधार नंबर , फिर नीचे वाले बॉक्स में captcha डालना है और confirm वाले बॉक्स में √ करना हैं। उसके बाद Generate Aadhar OTP पर क्लिक करना हैं। आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पे एक otp प्राप्त होगा।
OTP को दर्ज करना हैं उसके बाद आपकी आधार की जानकारी आपको दिखाई देगी। जिसको वेरीफाई करना हैं और आपकी email id को enter करना है हालांकि यह अनिवार्य नही हैं। और अंत मे आपको successful का मैसेज दिखेगा।
अब आपका ई पैन कार्ड का स्टेटस आप इस पर पर क्लिक करके आप अपन पैन कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैैं। यहाँ क्लिक करने पर आपको इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी।
यहां आप अपना आधार नंम्बर नंबर और captcha डालने पर आपको otp प्राप्त होगा। वो otp सबमिट करके आप अपना ई पैन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपने हस्ताक्षर वाला पैन भी आप nsdl की वेबसाइट से बना सकते हैं। जिसकी प्रकिया थोड़ी भिन्न हैं। इसमे आपको आपके हस्ताक्षर अपलोड करने पड़ते हैं।
Also Read:-
ये भी पढ़े
1 आधार status कैसे देखें
2 जमीन का राजस्व रिकॉर्ड कैसे देखें
3 बाल आधार कैसे बनाए।
4 विद्यालय क्रमोन्नत list देखेंं
5 कोरोना सहायता योजना
6 श्रमिक कार्ड क्या हैं
धन्यवाद