Share this
Labour Card|| श्रमिक कार्ड ||Labour Card|| श्रमिक कार्ड ||
आप सबका स्वागत हैं आपके अपने ब्लॉग Shikshasathi में। दोस्तो आज हम बात करने वाले है इस पोस्ट में श्रमिक कार्ड के बारे में। श्रमिक कार्ड क्या है व कैसे बनाये यह सब जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगी ओर कैसे बनाना है यह हम आपको बताएँगे।
दोस्तों भारत सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के कारण ही हमारे देश के किसानो मजदूरो को सहायता मिली है यह योजना किसानो व मजदूरो को और गरीबो को प्रोत्साहन देने के लिए ही इस योजना को लागु किया गया है और अगर आप ने अभी तक श्रमिक कार्ड नही बनाया है तो जल्दी बना ले क्योकि श्रमिक कार्ड के बिना आपको कोई भी योजना का लाभ नही मिल सकता है
Also Read:-
ये भी पढ़े
1 आधार status कैसे देखें।
2 बाल आधार कैसे बनाए।
3 विद्यालय क्रमोन्नत list देखेंं
इसमें कोई भी श्रमिक जो किसी भी निर्माण स्थल पर काम कर रहा है या दैनिक मजदूरी पर मजदूर के रूप में काम कर रहा है, वे अपना पंजीकरण श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं।
एक बार जब कार्यकर्ता पोर्टल के तहत पंजीकृत हो जाता है तो उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है और लाभ राशि सीधे उनके खाते में जमा कर दी जाती है। लेकिन पोर्टल में पंजीकरण करने से पहले आपको प्रमाणपत्र होना चाहिए, जो आपको उस साइट से मिलेगा जहाँ आप काम कर रहे हैं, जिसमें आपका पूरा विवरण अंकित होगा।
sharmik card ke liye kon kon avedan kar sakta hai श्रमिक कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है :-
इस योजना के तहत उन लोगो को लाभ मिल सकता है जो आर्थिक रूप से गरीब है
सभी श्रेणी के मजदूर चाहे वो कुशल श्रमिक हो या अकुशल श्रमिक
श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवशयक दस्तावेज :-
- श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- भामाशाह कार्ड/जनाधार कार्ड
- नियोक्ता/ठेकेदार का प्रमाणपत्र
- फ़ोटो
- कम से कम 90 दिन तक कार्य करने का प्रमाणपत्र
श्रमिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया :-
सबसे पहले आपको श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म को भर लेना है और आवश्यक दस्तावेज लगा देने है ।
फॉर्म भरने के बाद आपको नजदीकी ई मित्र या CSC सेंटर पर जाकर अपना फॉर्म ऑनलाइन करा देना है
ई मित्र पर फॉर्म ऑनलाइन होने के बाद आपका फॉर्म लेबर डिपार्टमेंट के पास चला जायेगा और अधिकारी आपके फॉर्म को चेक करेगा और अगर आपके फॉर्म में कोई भी गलती है तो वह आपके फॉर्म को सुधारने के लिए वापस भेज देगा और फिर आपका फॉर्म सही है तो वह फॉर्म को पास कर देगा । उसके बाद आपको ई मित्र पर श्रमिक कार्ड निकलवाना पड़ेगा।
फिर आप किसी भी योजना का फॉर्म भर सकते है श्रमिक कार्ड की योजनाये :-
निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना:-
प्रसूति सहायता योजना
शुभशक्ति योजना
शुभ शक्ति योजना :-
Also Read:-
ये भी पढ़े
1 आधार status कैसे देखें।
2 बाल आधार कैसे बनाए।
3 विद्यालय क्रमोन्नत list देखेंं
सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
श्रमिक की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना 2014
निर्माण श्रमिक औजार/टूलकिट सहायता योजना
महत्वपूर्ण जानकारी :-
श्रमिक कार्ड की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा और हितादिकारी को 90 दिन कार्य का करने का प्रमाण पत्र लगाना जरूरी है । और अगर आपके पास जॉब कार्ड है और उसमे आपने 90 दिन कार्य किया है तो आप जॉब कार्ड भी लगा सकते है ।
दोस्तों आपको आपको समझ आ गया होगा की आप अपने श्रमिक कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकते है और अगर आपको श्रमिक कार्ड से सम्बन्धित किसी भी तरह की परेशानी है तो आप कमेन्ट में बता सकते है और आप इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि श्रमिकों का फायदा हो।
Disclaimer:- उक्त जानकारी सरकारी वेबसाइट के अनुसार श्रमिकों की मदद हेतु हैं। आप अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर विजिट करे।
Web:-https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/labour-schemes/