Share this
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत आर्थिक पिछड़ा वर्ग में ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल पुन: खोला गया है।
राजस्थान निशुल्क स्कूटी वितरण योजना 2022 क्या है?
वर्तमान में राजस्थान के राज्य सरकार द्वारा ऐसी काफी सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जो छात्राओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देती है। इन योजनाओं को शिक्षा के क्षेत्र की योजनाएं कहा जाए या फिर बालिका सशक्तीकरण के विषय पर आधारित योजनाएं कहा जाए, दोनों ही सही रहेगा।
राजस्थान निशुल्क स्कूटी वितरण योजना के माध्यम से राज्य में रहने वाली छात्राओं को उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने के लिए और उनके परिवारों को अपने घर की बालिकाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
मैरिट के आधार पर हाेता है चयन
सरकार ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में एससी/एसटी/ओबीसी या अन्य अल्पसंख्यक समूह की छात्राओं को शामिल किया है। इसके लिए माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होना, आरबीएसई से शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं को कम से कम 65 प्रतिशत अंक और सीबीएसई बोर्ड से शिक्षा ले रही बालिकाओं को कम से कम 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के साथ ही किसी भी ग्रेजुएशन प्रोगाम में प्रवेश लेना भी अनिवार्य किया गया है।
पाेर्टल से 15 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। न्यूनतम प्रतिशत सिर्फ आवेदन भरने के लिए पात्रता है। स्कूटी के लिए आरबीएसई/ सीबीएसई के साथ ही जाति व वर्ग के आधार पर मैरिट सूची में आने वाली छात्राओं काे स्कूटी दी जाती है। इसके लिए आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा अलग से कट ऑफ भी जारी करता है।