Share this
कैसे ले सकता है कौई ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ |
केंद्र सरकार की ओर से किसानों सहित असंगठित मजदूरों के लिए कई खास योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक ई-श्रम कार्ड है जिसे असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत ऐसे लोगों की पहचान कर सरकार उन्हें ई-श्रम कार्ड बनाकर देती है। इस ई-श्रम कार्ड के माध्यम से लाभार्थी को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। अब ई-श्रम कार्ड का दायरा बढ़ा दिया गया है। इसके तहत अब वे पढ़ाई करने वाले युवा भी इसका लाभ ले सकेंगे जो पढ़ाई के साथ और अन्य कोई छोटा-मोटा काम कर रहे हैं। बेशर्त है उसकी उम्र कम से कम 16 साल होनी जरूरी है।
कोरोना संक्रमण के दौरान ई-श्रम कार्ड धारकों को मिली सरकारी सहायता
बता दें कि कोरोना काल में मोदी सरकार की ओर से ऐसे असंगठित कामगार मजदूरों के खाते में सहायता राशि उनके खातों में दी गई थी। ऐसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को यह कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए ताकि उन्हें सरकारी सहायता का लाभ मिल सके।
अब छात्र भी बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड
यदि कोई विद्यार्थी पढ़ाई के साथ ही कोई छोटा-मोटा काम करता है तो वो भी अपना श्रम कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए उसकी उम्र 16 साल होनी चाहिए। तब ही वे ई-श्रम कार्ड बनवा कर इससे माध्यम से मिलने वाली मदद और अन्य योजनाओं का लाभ ले सकता है। ई-श्रम कार्ड की सहायता से अपना नया व्यवसाय खोलने के लिए बैंक से लोन भी लिया जा सकता है।
क्या है ई-श्रम कार्ड योजना (E-Shram Card yojana)
26 अगस्त 2021 को केंद्र सरकार की ओर से ई-श्रम पोर्टल शुरू किया गया था। इसकी सहायता से केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की पहचान करेगी। इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों या श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करना है ताकि उन्हें सभी सरकारी योजनाओं से जोडऩे के साथ उन तक अन्य फायदे भी मिल सकें। इस पोर्टल के माध्यम से ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसकेे बाद आपका ई-श्रम कार्ड बन जाता है। ई-श्रम कार्ड से कई प्रकार के लाभ मिलते हैं।
असंगठित क्षेत्र के कामगारों की पहचान है ई-श्रम कार्ड
पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर केंद्र सरकार की ओर से ई-श्रम कार्ड योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत देश के हर कामगार या श्रमिक का कार्ड बनाया जाएगा। इससे पता लग सके कि देश के कितने लोग असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। ई-श्रमिक कार्ड पर 12 नंबर का एक विशिष्ट कोड श्रमिक को दिया जाएगा।
ई श्रमिक कार्ड बनवाने से क्या होगा लाभ
ई-श्रम कार्ड बनवाने से मजदूरों को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा मिलता है। यदि रजिस्टर्ड मजदूर किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं तो उनकी मौत पर परिवार को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
दुर्घटना के बाद पूर्ण विकलांग होने की स्थिति में 2 लाख व आंशिक विकलांग होने की स्थिति में एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
ई श्रम कार्ड के माध्यम से सरकार के पास असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का सही डाटाबेस तैयार होगा।
इस डाटाबेस की मदद से सरकार श्रमिकों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाएगी।
ई-श्रमिक कार्ड धारकों को सबसे पहले सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
ई-श्रम कार्ड बनवाने से व्यक्ति को बहुत से फायदे मिलते है। इस कार्ड के बनने के बाद मजदूरों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
ई-श्रम कार्ड से महंगे इलाज में आर्थिक सहायता मिलती है।
ई-श्रम कार्ड से मातृत्व लाभ के तहत अगर कोई गर्भवती महिला कर्मचारी काम करने में असमर्थ है तो उसका और उसके बच्चों के भरण-पोषण और रखरखाव के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी।
ई-श्रम कार्ड से बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद मिलती है।
कौन बनवा सकता है ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card)
देश का कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला 16 से लेकर 59 वर्ष की आयु से कम का कोई भी श्रमिक (कामगार) ई-श्रम कार्ड बनवा सकता है। ई-श्रम कार्ड का लाभ उन श्रमिकों को मिलेगा। जिन्होंने अब तक श्रम विभाग की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया हो और आयकर के दायरे में नहीं आता हो। वहीं यदि कोई कामगार ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य है तो भी वह पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकता है।
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-
आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
बैंक खाता विवरण हेतु पासबुक की कॉपी
बिजली बिल की कॉपी
राशन कार्ड की कॉपी
आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर
परिवार का आय प्रमाण-पत्र
आवेदन करने वाले निवास प्रमाण-पत्र
आवेदन करने वाले का पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन करने वाले व्यक्ति का आयु प्रमाण-पत्र
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की आसान सी प्रक्रिया है। इसे पूरा करकेे आप ई-श्रम कार्ड बनावा सकते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की मदद से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भी असंगठित श्रमिकों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को प्रति रजिस्ट्रेशन 20 रुपए दिए जाएंगे।
ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
यदि आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर है तो आप चाहे तो स्वयं भी ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
इसके लिए सबसे पहले आपको ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम विकल्प पर क्लिक करें।
नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइन नंबर पर ओटीपीआएगा। इसे दर्ज करें।
इससे पंजीकरण पेज खुल जाएगा। आवेदन फॉर्म को पूरा भरना होगा। मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दें।
इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 अंकों को ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा।
ई-श्रम कार्ड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क
ई-श्रम कार्ड सें संबंधित अधिक जानकारी के लिए इसकी हेल्पलाइन नंबर – पंजीकरण के लिए सरकार ने 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है। इस पर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। इस समय इस योजना का तीसरा यानि अंतिम चरण चल रहा है। अब ये योजना अंतिम चरण में है और 31 मार्च 2022 तक के लिए ही इस योजना को चलाया जाएगा। अभी भी इस योजना में आवेदन करके सब्सिडी का लाभ लिया जा सकता है।
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.