Share this
RGHS e-card How to download
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए उपयोगी जानकारी लेकर आए हैं। आइए जानते है इसे।
वित्तीय वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा संख्या 244 में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) लागू किये जाने की घोषणा की गई है। उक्त घोषणा की अनुपालना में समसंख्यक अधिसूचना दिनांक 09.04.2021 के द्वारा आरजीएचएस पोर्टल (www.rghs.rajasthan.gov.in) पर दिनांक 10.04.2021 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ करने के पश्चात अब कार्ड को download करने की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई हैं।
RGHS में इनको मिलेगा फायदा।
– मंत्री, विधायक-पूर्व विधाायक के लिए पहले की तरह लाभ मिलता रहेगा।
– अखिल भारतीय और न्यायिक सेवा के मौजूदा व पूर्व अधिकारियों को पहले की तरह लाभ मिलता रहेगा।
– एक जनवरी 04 से पहले के मौजूदा अधिकारी-कर्मचारी और पेंशनरों को पहले की तरह लाभ मिलता रहेगा।
– पेंशनरों को अब तक सीजीएचएस दरों का 80 प्रतिशत भुगतान मिलता था, अब पूरा भुगतान मिलेगा।
– राजस्थान पेंशनर मेडिकल फंड के तहत पहले से हो रही कटौती जारी रहेगी।
– एक जनवरी 04 के बाद सेवा में आने वालों को अब तीन लाख रुपए के बजाय 10 लाख रुपए तक का लाभ।
– एनपीएस व स्वास्थ्य योजना से बाहर चल रहे बोर्ड-निगमों के अधिकारी-कर्मचारियों को भी आरजीएचएस का लाभ।
– बोर्ड-निगमों के सेवारत व पूर्व कर्मचारियों को उनके अलग नियमों के बजाय आरजीएचएस का मिलेगा लाभ।
– चिकित्सा के लिए यात्रा भत्ता की नियमों में अनुमति है तो मिलता रहेगा।
Important Points for Registration | महत्वपुर्ण जानकारीया
परिवार कि परिभाषा – परिवार का अर्थ है सरकारी कर्मचारियों का जीवनसाथी, पूर्ण रूप से आश्रित बच्चे, कानूनी रूप से गोद लिए गए बच्चे ( तलाकशुदा / विधवा बेटी) और माता-पिता (सोतेले माता-पिता को छोड़कर) चाहे वे जहां भी रहें ।
- अ) यदि सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय रु. 6000 / – प्रति माह से अधिक नहीं है, तो माता-पिता को पूरी तरह से निर्भर माना जाएगा। हालाँकि, अंशदायी भविष्य निधि, ग्रेच्युटी, भारत सरकार के पुरस्कार बांड से आय, बीमा लाभ आदि को आय नहीं माना जाएगा।
आश्रित बच्चों का मतलब :
- अ) बेटा जब तक शादी नहीं करता है या प्रति माह 6000 / – से अधिक नहीं आय अर्जित करना शुरू कर देता है या 25 वर्ष की आयु प्राप्त करता है, इनमें से जो भी पहले हो।
- ब) बेटी की शादी हो जाती है या 6000 / – प्रति माह से अधिक की आय अर्जित करना शुरू कर देती है, जो भी पहले हो।
- ग) किसी भी प्रकार कि स्थायी विकलांगता (शारीरिक या मानसिक) से पीड़ित बेटे/बेटी को आश्रित माना जाएगा उसकी उम्र या वैवाहिक स्थिति के बावजूद।
- घ) कानूनी रूप से दत्तक माता-पिता जो सरकारी कर्मचारी पर निर्भर हैं, चाहे वे जहां भी रहें, वे ’माता-पिता’ के रूप में परिवार के सदस्य होंगे, बशर्ते कि किसी भी परिस्थिति में वास्तविक माता-पिता परिवार के सदस्य नहीं हो। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि यदि दत्तक पिता की कानूनी रूप से एक से अधिक पत्नियां हैं, तो केवल सबसे वरिष्ठ व्यक्ति ही दत्तक माता होगी और अन्य को-सौतेली माता’ को इस योजना के तहत ’ माता-पिता ’ के रूप में परिवार की परिभाषा में शामिल नहीं किया जाएगा।”
Also Read:-
ये भी पढ़े
1 आधार status कैसे देखें।
2 बाल आधार कैसे बनाए।
3 विद्यालय क्रमोन्नत list देखेंं
4 कोरोना सहायता योजना
5 श्रमिक कार्ड क्या हैं
RGHS ई कार्ड इस तरह से करें download।
Rajasthan Government Health scheme के तहत ही राज्य कर्मचारियों ने अपना रेजिस्ट्रेशन करवाया है। उनके लिए अब RGHS E-CARD को download करने की सुविधा प्रदान कर दी गई हैं।
RGHS e- Card को कैसे download करना हैं। इसकी प्रकिया आगे समझाई गई हैं।
सबसे पहले आप sso id से sos portal पर login कर ले। उसके बाद RGHS पर जाना है या search बार मे RGHS सर्च करना हैं।
उसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा।
यहाँ आपको RGHS E- Card download पर जाना हैं।
यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह से आपका card show होगा।
जो इस तरह दिखेगा जिसे download कर लेना हैं।
Also Read:-
ये भी पढ़े
1 आधार status कैसे देखें।
2 बाल आधार कैसे बनाए।
3 विद्यालय क्रमोन्नत list देखेंं
4 कोरोना सहायता योजना